पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रभावित होगी
Priyanka Chatwani/ Mar 21 2024, 03:35 PM FB रत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित है। हालांकि, अदालत ने मामले की योग्यता पर कोई टिप्पणी नहीं की। PIB Fact Check Unit : केंद्र सरकार द्वारा फर्जी समाचारों को रोकने के लिए प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की अधिसूचना पर रोक लगा दी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित है। हालांकि, अदालत ने मामले की योग्यता पर कोई टिप्पणी नहीं की। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसमें केंद्र को फैक्ट चेक यूनिट को सूचित करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने नए कानून को सेंसरशिप बताते हुए चिंता व्यक्त की थी। कहा था कि नए नियम यूजर्स को सोशल मीडिया पर ...